बाजार में खरीदारी करते समय आपसे दुकानदार कई बार Price वर्ड बोलता होगा और कई बार वह Rate वर्ड बोलकर आपको कीमत बताता होगा.
आप सोच रहे होंगे कि इससे क्या फर्क पड़ता है. प्राइस हो या रेट, बात तो वस्तु की कीमत की ही हो रही है, लेकिन ऐसा नहीं है, इनमें अंतर होता है.
क्या आप जानते हैं कि प्राइस और रेट में क्या अंतर होता है? यदि नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं.
प्राइस की परिभाषा के हिसाब से ये किसी भी वस्तु की वो कीमत होती है, जो हम उसे खरीदने के लिए दुकानदार को चुकाते हैं.
प्राइस किसी भी सिंगल वस्तु या सर्विसेज के बदले ली जाने वाली वो कीमत होती है, जो उसे बेचते या सेवा देते समय वसूलने के लिए तय की जाती है.
इसके उलट किसी भी वस्तु का रेट उसकी प्रति यूनिट कीमत होती है, जो उस पूरी यूनिट को बेचने के बदले तय की जाती है.
आसान भाषा में कहें तो यदि हम एक केला 1 रुपये में खरीद रहे हैं तो यह उसका प्राइस है, लेकिन हम 12 रुपये में दर्जन भर केले खरीद रहे हैं तो यह उसका रेट है.
अगली बार बाजार में कुछ भी खरीदने जाएं तो रेट और प्राइस का यह अंतर हमेशा याद रखिएगा.