Feb 19, 2024, 11:23 PM IST

₹1000 की SIP करें हर महीने, मिलेंगे 2 करोड़ 33 लाख रुपए

Smita Mugdha

करोड़पति बनना मुश्किल जरूर है, लेकिन सही तरीके से सही जगह इन्वेस्टमेंट किया जाए तो यह लक्ष्य पूरा हो सकता है.

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 20, 25, 30 साल के लिए किया गया निवेश आपको 20 फीसदी तक का मुनाफा दे सकता है.

1000 रुपए के SIP से भी आप करोड़पत‍ि बन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि 1000 रुपए से 2 करोड़ का फंड कैसे तैयार होगा?

हर महीने 1000 रुपए का न‍िवेश करना होगा. इस अमाउंट को 20 साल तक जमा करने पर आप कुल 2.4 लाख रुपए जमा करते हैं. 

20 साल में सालाना 15 फीसदी के रिटर्न पर आपका फंड बढ़कर 15 लाख 16 हजार रुपए हो जाएगा. 

20 फीसदी सालाना र‍िटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 31.61 लाख रुपए हो जाएगा.

हर महीने 1000 रुपए का न‍िवेश 30 साल के लिए करते हैं, तो 20 फीसदी के रिटर्न से आपका 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपए का फंड तैयार होगा.

हर महीने बचाई हुई छोटी सी रकम एक रोज करोड़ की राशि में वाकई बदल सकती है. (निवेश का फैसला अपने विवेक से करें. यहां सिर्फ जानकारी के तौर पर दी गई है.)