Apr 7, 2025, 02:45 PM IST

मार्केट गिरा पर निवेश से पैसा कमाने का यही सही समय, जानें कैसे 

Meena Prajapati

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा करने के ग्लोबल मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है. निवेशकों के लिए ये दिन 'ब्लैक मंडे' रहा.

इंडियन स्टॉक मार्केट में सोमवार को आई गिरावट ने निवेशकों को हैरा कर दिया है. एक झटके में भारतीय बाजार 10 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं. 

बाजार बेशक अपने निचले स्तर पर है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, ये निवेश का शानदार मौका है. 

मनी कंट्रोल पर छपी खबर के मुताबिक, जब कोविड महामारी ने दस्तक दी थी तब जिन निवेशकों ने मार्केट में निवेश किया था. वे आज अमीर बने बैठे हैं. 

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के विष्णु कांत ने मनी कंट्रोल को बताया कि शॉर्ट टर्म में मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. ऐसे में लंबी अवधि के लिहाज से यह निवेश करने का सही मौका है. 

विशेषज्ञों का मानना है कि अभी निवेशक नया SIP शुरू कर सकते हैं. इससे लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने में मदद मिलेगी.

शेयरों या म्यूच्यूल फंड्स में निवेश से तब मोटी कमाई होती है, जब बड़ी गिरावट के मौके पर निवेशक प्रवेश करते हैं. 

जब सब डर रहे हों और बेच रहे हों, वही समय खरीदारी का होता है. वॉरेन बफेट की यही स्ट्रैटेजी रही है.

गिरावट में नुकसान से डर कर शेयर बेचने से बचें. यह लॉन्ग टर्म वेल्थ डेस्ट्रक्शन कर सकता है.