Oct 29, 2024, 03:10 PM IST

कितनी है मुकेश अंबानी की एक सेकेंड की आय 

Anamika Mishra

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. 

उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18.55 रुपये है.

मुकेश अंबानी के पास कार, निजी जेट और एंटीलिया सहित कई लक्जरी चीजें हैं.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी अभी की कुल संपत्ति 108.1 अरब डॉलर या 907615 करोड़ रुपये है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी एक सेकंड में कितना कमाते हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी सालाना करीब 2.8 अरब डॉलर और 51,250 रुपये प्रति सेकेंड कमाते हैं. 

हालांकि, मुकेश अंबानी ने पिछले चार सालों से कोई सैलरी नहीं ली है. 

मुकेश अंबानी ने पहली बार कोविड के दौरान 2020 में अपना वेतन छोड़ने का फैसला लिया था. 

उनकी संपत्ति उनके व्यवसाय, उद्यमों, रणनीतिक निवेश से हुए लाभ के स्वामित्व से आती है.