Oct 22, 2024, 08:01 PM IST
हर रोज 3 करोड़ खर्च करें तो कितने साल में खत्म होगी मुकेश अंबानी की संपत्ति
Rahish Khan
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
हुरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, मुकेश अंबानी के पास कुल 10.21 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है.
क्या आप जानते हैं कि अगर इस संपत्ति से वह हर रोज 3 करोड़ रुपये खर्च करें तो कितने साल तक चलेगी?
मुकेश अंबानी अपनी कुल संपत्ति से 3 करोड़ रुपये रोजाना खर्च करेंगे तो 3,40,379 दिनों तक चलेगी.
अगर साल के हिसाब से देखे तो एक वर्ष में 365 दिन होते हैं और वह एक दिन में 3 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.
इस हिसाब से मुकेश अंबानी की सारी संपत्ति 932 साल और 6 महीने में खत्म होगी.
अंबानी के पास इतनी संपत्ति है कि उसे खत्म होने में कई सदियां गुजर जाएंगी.
मुकेश अंबानी हर रोज 63 करोड़ रुपये कमाते हैं. यह इनकम रिलायंस इंडस्ट्री में उनकी हिस्सेदारी से होती है.
Next:
ये 8 संकेत दिखें तो समझ लीजिए कि नौकरी बदलने का वक्त आ गया है
Click To More..