10 रुपये रोज कमाते थे पिता, आज बेटा है 3,000 करोड़ की कंपनी का CEO
Kuldeep Panwar
गरीबी से निकलकर अमीरी और शोहरत की बुलंदियां छूने की कहानियां आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन मुस्तफा पीसी की स्टोरी आपको सच में प्रेरित कर देगी.
केरल के रिमोट इलाके के छोटे से गांव में पैदा हुए मुस्तफा पीसी आज एक बड़ी फूड कंपनी iD Fresh Food के सीईओ हैं, जिसकी नेटवर्थ करीब 3,000 करोड़ रुपये है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मुस्तफा के पिता की रोजाना की कमाई महज 10 रुपये होती थी. यह जानकारी उन्होंने खुद हाल ही में एक पॉडकास्ट में साझा की थी.
मुस्तफा ने बताया था कि अदरक के खेतों में मजदूरी करने वाले उनके पिता महज 10 रुपये रोज कमाते थे. परिवार चलाने के लिए मुस्तफा और उनके भाइयों को भी काम करना पड़ता था.
मुस्तफा ने बताया कि कई बार वे अपने भाइयों के साथ जंगल से जलाने की लकड़ियों ढूंढकर लाते थे ताकि उन्हें बेचकर परिवार की कुछ मदद कर सकें.
मुस्तफा ने यह भी साझा किया कि इस अतिरिक्त कमाई से किस तरह एक-एक पैसा जोड़कर उनके परिवार ने 150 रुपये में एक बकरी खरीदी थी, जो उनकी पहली संपत्ति थी.
मुस्तफा ने बताया कि कुछ समय बाद यह बकरी बेचकर वे लोग एक गाय खरीदने में सफल रहे थे, जिसके दूध की बदौलत हमारे घर में रोजाना तीन वक्त का खाना बनने लगा था.
मुस्तफा ने बताया कि वे भाग्यशाली थे कि उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में इंजीनियरिंग में एडमिशन मिल गया, जिससे वे IT कंपनी में नौकरी हासिल कर सके.
मुस्तफा की जिंदगी में साल 2006 में असल बदलाव आया, जब उन्होंने iD Fresh Food कंपनी शुरू की. यह कंपनी छोटे से किचन में तैयार करके रेडी-टू-कुक पैकेज्ड फूड बेचती थी.
मुस्तफा ने बताया कि शुरुआत में इतना मुश्किल वक्त था कि लोग पैकेज फूड को हेल्दी और फ्रेश मानने को तैयार नहीं थे. हम 100 पैकेट मार्केट में भेजते थे, जिनमें से 90 लौट आते थे.
मुस्तफा के मुताबिक, हमने हौसला नहीं छोड़ा और डटे रहे. धीरे-धीरे कई झटकों के बावजूद आखिर कंपनी लोगों का यकीन जीतने में सफल रही और हम आज इस पायदान पर खड़े हैं.
आज मुस्तफा की इस छोटी सी कंपनी की नेटवर्थ करीब 3,000 करोड़ रुपये हो चुकी है. उन्हें फोर्ब्स की तरफ से भी उभरते बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है.