Jun 6, 2023, 09:54 AM IST

Apple का यह लैपटॉप क्यों है इतना खास?

Neha Dubey

एपल ने पहली बार 15 इंच के सेगमेंट में मैकबुक (MacBook) लॉन्च किया है.

दावा किया जा रहा है कि यह 15 इंच के सेगमेंट में सबसे पतला लैपटॉप है.

नया MacBook Air 11.5 मिमी पतला है.

इस नए लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.36 किलोग्राम है. 

कंपनी ने इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये रखी है.

अगर एजुकेशन के लिए लेते हैं तो यह 1,24,900 रुपये में मिल रही है.

इस मैकबुक में M2 चिप का इस्तेमाल किया गया है.

इसमें 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है.

फुल चार्ज पर यह 18 घंटे चल सकती है.

इसमें फेसटाइम एचडी कैमरा और मैकसेफ चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

यह मैकबुक मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे में मौजूद है.

इसे आप 13 जून 2023 से स्टोर या एपल के वेबसाइट से खरीद सकते हैं.