Aug 13, 2023, 06:37 PM IST

ट्रेन टिकट कैंसिल करने के चक्कर में इस शख्स ने गंवा दिए 4 लाख रुपये

DNA WEB DESK

भारत में हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी किसी कारण अपनी ट्रेन कैंसिल कर देते हैं.

लेकिन टिकट कैंसिल के दौरान की गई थोड़ी सी भी लारवाही महंगी पड़ सकती है.

ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है, जहां मोहम्मद बशीर ने ट्रेन टिकट कैंसिल करने के चक्कर में 4 लाख रुपये गंवा दिए.

दरअसल बशीर ट्रेन टिकट रद्द करने के चक्कर में साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गए.

बशीर जब टिकट कैंसिल करने का प्रयास कर रहा था तो उनके पास एक फोन कॉल आया, जिसमें उन्होंने खुद को रेलवे का अधिकारी बताया.

कॉल करने वाले अपराधी ने बशीर से अपने फोन में एक APP डाउनलोड करने के लिए कहा.

बशीर ने असली रेलवे अधिकारी समझकर रेस्ट डेस्क नाम का ऐप डाउनलोड कर लिया.

ऐप डाउनलोड करते हुए बशीर के फोन की सारी जानकारी अपराधियों के पास पहुंच गई.

फिर क्या था टिकट तो कैंसिल हुई नहीं बल्कि उनके बैंक अकाउंट से 4 लाख रुपये उड़ गए.