May 12, 2023, 02:10 PM IST

Metro में सफर करने के बदले नियम, जानें यहां

Neha Dubey

बिना कार्ड-टोकन के सफ़र कर सकेंगे, QR बेस्ड पेपर से मेट्रो में कर सकेंगे एंट्री.

यहां जान लें कि QR बेस्ड पेपर कैसे काम करेगा?

जिस स्टेशन से QR कोड जारी होगा सिर्फ वहीं से एंट्री कर पाएंगे.

रेवेन्यू सिस्टम फेल होने पर नियम के मुताबिक एडजस्ट होगा.

QR कोड के जारी होने के 60 मिनट के अंदर ही एंट्री करनी होगी.

आपने जहां तक का कोड लिया है वहीं से एग्जिट कर पाएंगे.

अगर डेस्टिनेशन से पहले उतरते हैं तो कस्टमर केयर से बात करनी होगी.