Jul 1, 2025, 02:18 PM IST
क्या होता है ANPR जो आपकी गाड़ी का पूरा चिट्ठा निकाल देता है?
Kusum Lata
दिल्ली में पुरानी-गाड़ियों की एंट्री बैन हो गई है. इसके साथ ही पुरानी गाड़ियों में अब तेल भी नहीं भरवाया जा सकता है.
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन वैलिड है या नहीं, ये पता लगाने के लिए ANPR कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ANPR का फुलफॉर्म है ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन. माने नंबर प्लेट की पहचान करने वाला कैमरा.
ये कैमरा गाड़ी के नंबर प्लेट को पढ़ता है और अपने सॉफ्टवेयर की मदद से नंबर को Vahan पोर्टल के डेटाबेस से मैच करता है.
ANPR गाड़ी रजिस्ट्रेशन डिटेल, फ्यूल टाइप और उम्र चेक करता है और गाड़ी के पुराने पाए जाने पर अथॉरिटीज़ को अलर्ट भेजता है.
अगर आपकी गाड़ी का RC यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक्सपायर्ड होता है तो अथॉरिटीज़ आपकी गाड़ी को जप्त कर सकती है.
ANPR की मदद से पुलिस गाड़ियों को ट्रैक भी कर सकती है. क्राइम करके भागने वाली गाड़ियों को शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे ANPR से ट्रैक किया जा सकता है.
Next:
क्या होता है LLB का फुलफॉर्म?
Click To More..