Jul 1, 2025, 03:40 PM IST
साल में तीन बार जन्मदिन क्यों मनाते हैं गौतम अडानी?
Kusum Lata
अडानी ग्रुप के CEO गौतम अडानी साल में तीन बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. उनका असली जन्मदिन 24 जून को आता है. इस साल उन्होंने अपना 64वां जन्मदिन मनाया है.
गौतम अडानी अपना दूसरा जन्मदिन 1 जनवरी, 1998 को मानते हैं. यह तारीख उन्हें सर्वाइवल पर फोकस करने की याद दिलाता है.
गौतम अडानी अहमदाबाद के कर्णावती क्लब से निकले और उनकी कार पर एम्बुश अटैक हो गया. रातभर वो गुंडों के कब्जे में रहे थे.
उस रात अडानी ने पैनिक किए बिना बाहर निकलने का मौका तलाशना शुरू किया. अपने किडनैपर्स को एन्गेज करने के लिए उन्होंने उनके साथ ताश का गेम खेला था.
अडानी अपना तीसरा जन्मदिन 26 नवंबर 2008 को मानते हैं. आतंकी हमले के वक्त अडानी ताज होटल के मसाला क्राफ्ट रेस्टॉरेंट में खाना खा रहे थे.
उनके साथ दुबई पोर्ट के सीईओ मोहम्मद शरीफ भी थे. वो अपना बिल पे करके निकलने वाले थे, लेकिन कॉफी पर उनकी बातचीत लंबी खिंच गई.
कॉफी की इस बातचीत की वजह से ही उनकी जान बच गई. उस वक्त अगर वो बिल पे करके रेस्टॉरेंट से बाहर निकलकर ताज होटल की लॉबी में आ जाते तो अनहोनी हो सकती थी.
Next:
क्या होता है ANPR जो आपकी गाड़ी का पूरा चिट्ठा निकाल देता है?
Click To More..