दुनिया के 8 देश जहां हैं सबसे ज्यादा UNESCO साइट्स
Jaya Pandey
इटली 60 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. रोमन साम्राज्य और पुनर्जागरण ने इसकी ऐतिहासिक विरासत में बहुत बड़ा योगदान दिया है.
चीन में 59 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. इनमें चीन की महान दीवार और फॉरबिडन सिटी जैसे ऐतिहासिक स्थल शामिल हैं और यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.
जर्मनी 54 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर है. कोलोन कैथेड्रल से लेकर लुर्जबर्ग रेसिडेंस तक जर्मनी की वास्तुकला रचनात्मकता बेजोड़ है.
फ्रांस में 53 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. नोट्रे डेम यहां के सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. जो 2019 में आग में क्षतिग्रस्त हो गया था और हाल ही में अपने दरवाजे फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिए हैं.
स्पेन में कुल 50 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. इन लोकप्रिय स्थानों के माध्यम से इसका समृद्ध इतिहास और विविध संस्कृति प्रदर्शित होती है.
भारत 43 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के साथ इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है. आगरा के ताजमहल से लेकर दिल्ली के लाल किले तक भारत इतिहास और वास्तुकला के शौकीनों के लिए स्वर्ग है.
मेक्सिको में 35 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं जिसमें माया सभ्यता के आश्चर्य चिचेन इट्जा से लेकर पूर्व हिस्पैनिक शहर टियोतिहुआकान तक शामिल हैं.
यूके में भी मेक्सिको के बराबर ही 35 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. यहां स्टोनहेंस, टॉवर ऑफ लंदन और वेस्टमिंस्टर एबे जैसी भरपूर देखने योग्य जगहें हैं.