दुनिया के किस देश में पैदा होती है सबसे ज्यादा कॉफी?
Jaya Pandey
ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यादा कॉफी पैदा करता है. इसकी गर्म जलवायु और उपजाऊ मिट्टी इसे गुणवत्ता वाली कॉफी बीन्स उगाने के लिए आदर्श बनाती है.
ब्राजील दुनिया का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश है. यह खिताब एक सदी से भी ज्यादा समय से उसके पास है और हर साल दुनियाभर में वह कॉफी की आपूर्ति करता है.
ब्राजील दुनिया की एक तिहाई कॉफी का उत्पादन करता है और दुनियाभर के कॉफी प्रेमियों की मांग को पूरा करता है.
ब्राजील के प्रमुख कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में मिनास गेरैस, साओ पाउलो और एस्पिरिटो सैंटो शामिल हैं. इन क्षेत्रों में कॉफी की खेती के लिए जलवायु और मिट्टी की स्थिति आदर्श है.
ब्राजील में मुख्य रूप से अरेबिका कॉफी बीन्स उगाई जाती है जो अपने स्मूथ फ्लेवर के लिए जानी जाती है. ये बाजारों और कैफे में काफी लोकप्रिय है.
ब्राजील में लाखों लोग काम के लिए कॉफी की खेती पर निर्भर हैं. यह उद्योग किसानों और व्यापारियों को आर्थिक मदद करता है और ब्राजील की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
ब्राजील में कॉफी की खेती 200 से भी ज्यादा साल से हो रही है. इस लंबे इतिहास ने देश की संस्कृति, अर्थव्यवस्था और परंपराओं को काफी हद तक प्रभावित किया है.