दिल्ली में कहां है एशिया का सबसे बड़ा मसाला मार्केट?
Jaya Pandey
दिल्ली में खारी बावली एशिया की सबसे बड़ी थोक मसाला मंडी है. यहां सदियों से मसालों का व्यापार होता आ रहा है.
खारी बावली पुरानी दिल्ली में स्थित है जो 17वीं सदी से चल रहा है. इसने व्यापारियों और खरीदारों की कई पीढ़ियों को अपनी सेवाएं दी हैं.
यह लाल किले के पास है और दिल्ली की विरासत का प्रमुख हिस्सा है. यह स्थान इसे एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाता है.
इस मार्केट में मसाले, जड़ी बूटियां, सूखे मेवे भारी मात्रा में मिलते हैं. यह घरेलू जरूरतों और अंतरराष्ट्रीय निर्यात को पूरा करता है.
यह चहल पहल भरा बाजार दिल्ली के समृद्ध इतिहास और जीवंत व्यापारिक संस्कृति को दर्शाता है.
यहां के मसाले दुनियाभर में निर्यात किए जाते हैं. यहां से मसाले खरीदकर छोटे व्यापारी अपना दुकान चलाते हैं. यह बाजार भारत की मसाला अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है.
यह संकरी गलियां साल भर व्यापारियों, कुलियों और ग्राहकों से भरी रहती है. यहां की हवा मसालों की खुशबू से भरी रहती है.