Jun 28, 2025, 06:49 PM IST
करियर चुनने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल
Jaya Pandey
आज बहुत से स्टूडेंट्स महत्वाकांक्षा की कमी के कारण नहीं बल्कि ढेर सारे करियर ऑप्शन्स और भविष्य की अनिश्चितताओं की वजह से खुद को चौराहे पर पाते हैं.
आज हम आपको वो 5 सवाल बताएंगे जिन्हें करियर बनाने के लिए किसी ऑप्शन को चुनने से पहले आपको खुद से जरूर पूछना चाहिए.
वास्तव में मेरी दिलचस्पी और ऊर्जा किसमें है?
मैं किस लाइफस्टाइल को जीना चाहता हूं?
क्या मैं यह करियर अपने लिए चुन रहा हूं या दूसरों के कहने पर मैंने इसका चुनाव किया है?
कौन से स्किल्स मुझे प्रासंगिक और अपने करियर के लिए अनुकूल बनाए रखेंगे?
क्या यह करियर मेरे भविष्य के दृष्टिकोण के मुताबिक है?
Next:
मोटी सैलरी वाली 8 नौकरियां जिनका कुछ साल पहले नहीं था नामोनिशान
Click To More..