Jun 1, 2024, 02:36 PM IST

ये हैं भारत के सबसे सस्‍ते Medical College, यहां देखें लिस्ट

Aditya Katariya

भारत में हर साल लाखों बच्चे डाक्टर बनने के लिए NEET का एग्जाम देते हैं. 

हैं,कुछ सेलेक्ट हो जाते हैं और कुछ एग्जाम तो पास कर लेते  लेकिन ज्यादा फीस होने के कारण एडमिशन नहीं ले पाते. 

भारत में MBBS की पढ़ाई काफी महंगी है.

ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे मेडिकल कॉलेजों के बारे में बताएंगे जो बेहद सस्ते में MBBS की  पढ़ाई कराते हैं.  

R G Kar Medical College and Hospital, Kolkata 1886 में इसकी स्थापना हुई थी. ये एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल है, जिसकी MBBS की 5 साल की फीस 66,520 रुपये के करीब है.

Bangalore Medical College and Research Institute, Bangalore ये एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है. यहां MBBS की 5 साल की फीस 72,670 रुपये के आसपास है.

Maulana Azad Medical College , New Delhi ये कॉलेज दिल्ली सरकार के अंदर आता है, जिसकी कुल फीस 12000 रुपये के करीब है

Christian Medical College, Vellore इस कॉलेज की स्थापना साल 1900 में हुई थी. ये देश के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है. यहां 5 साल की MBBS फीस 1 लाख 12,750 के रुपये है. 

M.S. Ramaiah Medical College, Bangalore  ये कॉलेज साल 1979 में बना था. इस कॉलेज के 5 साल की MBBS की फीस 387,500 रुपये के आसपास है.