Apr 20, 2025, 09:24 AM IST
इंडियन रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहना गलत नहीं होगा. यह कम समय में और किफायती दाम में लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है.
क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा था और वह किस राज्य में बनाया गया था?
बोरीबंदर भारत का पहला रेलवे स्टेशन था जिसे अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नाम से जाना जाता है.
बोरीबंदर का निर्माण साल 1853 में ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे GIPR ने किया था.
क्या आप जानते हैं कि भारत में पहली यात्री रेलगाड़ी 1853 में बोरीबंदर से थाने तक चली थी.
बीच में इसका नाम विक्टोरिया टर्मिनस भी किया गया था. साल 1996 में इसका नाम छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन हुआ.