May 30, 2024, 07:50 PM IST

12वीं के बाद Indian Airforce में ऐसे बनें फाइटर पायलट, ये रहा पूरा प्रोसेस

Aditya Katariya

सेना में जाना और देश की सेवा करना कई लोगों का सपना होता है. कई लोग वायुसेना में फाइटर पायलट बनने का ख्वाब देखते हैं.

अगर आप भी भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यहां जानिए फाइटर पायलट कैसे बना जा सकता है.

इसके लिए आप 12वीं के बाद NDA की परीक्षा दे सकते हैं. 

अगर ग्रेजुएशन के बाद फाइटर पायलट बनने की सोच रहे है तो आप एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) एग्जाम  भी दे सकते हैं.

NDA एग्जाम के लिए उम्र सीमा 16.5 से 19 साल है, जबकि AFCAT के लिए 20 से 24 साल है.  

इसके अलावा CDA एग्जाम पास करके भी आप एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं. 

अगर आपके पास एयर विंग सीनियर डिवीजन 'सी' सर्टिफिकेट है, तो NCC स्पेशल एंट्री के जरिए भी एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं.   

भारतीय वायुसेना में ऑफिसर रैंक की शुरुआत फ्लाइंग ऑफिसर से होती है, जिसका पे स्केल 56,100 – 1,10,700 रुपये के बीच होता है