Jun 17, 2024, 10:53 AM IST

एग्जाम का डर सताता है तो प्रेमानंद जी महाराज की ये बात गांठ बांध लें

Jaya Pandey

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या स्टूडेंट हैं और आपको परीक्षा में फेल होने का डर सताता है तो आपको प्रेमानंद जी महाराज की ये बातें जरूर सुननी चाहिए.

प्रेमानंद जी महाराज से एक लड़की ने इससे जुड़ा सवाल पूछा. उसने कहा कि उसकी UPSC की परीक्षा है और वह 4 बार फेल हो चुकी है, इससे उसका मनोबल टूट गया है.

इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि कामना का मूल ही होता है अशांति. जो अशांत है उसे कहां सुख अनुभव होगा.

उन्होंने आगे कहा कि अब जितनी कामनाएं हैं वो भय और अशांति देने वाली हैं. मैं इस परीक्षा न पास होऊं तो क्या होगा? इतनी बार फेल हो गई और फिर फेल हो गई तो मेरा तो जीवन बर्बाद हो जाएगा.

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा जब हम सांसारिक कामनाओं से युक्त हो जाते हैं तो चिंताएं, शोक और भय हमारे अंदर जागृत हो जाती हैं.

ऐसी स्थिति में हमें खुद को बलवान बनाने की जरूरत है कि अगर ऐसा हुआ है तो इसमें भगवान का जरूर कुछ मंगल विधान होगा.

उन्होंने कहा कि आपको अपनी गलती देखनी चाहिए कि आखिर कमी कहां रह गई? निराश और हताश होने की जरूरत नहीं है और न ही टोना-टोटका करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा भगवान का स्मरण करें और अपने आचरण की पवित्रता बनाए रखें, फिर ऐसी कोई परीक्षा नहीं जो हमारी स्मृति को गिरा सके.