Jan 29, 2025, 11:05 AM IST

साधु बनने से पहले किस प्रोफेशन में थे Muscular Baba?

Jaya Pandey

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में कई बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं, उनमें से ही एक मस्कुलर बाबा भी हैं.

मस्कुलर बाबा फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं और उनके चेहरे की चमक और उनकी पर्सनालिटी देखते ही बनती है.

रूस से ताल्लुक रखने वाले यह बाबा फिलहाल नेपाल में रह रहे हैं और उनका नाम आत्मा प्रेम गिरी महाराज है.

यह बाबा 7 फुट लंबे हैं और अपनी पहलवान जैसे शरीर के कारण लोग उन्हें मस्कुलर बाबा के नाम से बुला रहे हैं.

भगवा वस्त्र, गले में रुद्राक्ष, माथे पर तिलक और बड़ा सा झोला लेकर चलने वाले इन बाबा को लोग परशुराम का अवतार भी बता रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 30 साल पहले सनातन धर्म अपनाया था और तबसे ही वह हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. 

साधु बनने से पहले वह एक शिक्षक थे. लेकिन उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े.

फिलहाल वह जूना अखाड़े के सदस्य भी हैं. वह पायलट बाबा के पूर्व शिष्य भी हैं.