Feb 12, 2025, 11:42 AM IST
IITian बाबा अभय सिंह को JEE में मिली थी कितनी रैंक?
Jaya Pandey
महाकुंभ 2025 में आईआईटीएन बाबा की काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने आध्यात्म के रास्ते पर चलने के लिए अपने इंजीनियरिंग के करियर को अलविदा कह दिया.
आईआईटीएन बाबा का असली नाम अभय सिंह है जो हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखते हैं. उनकी स्कूलिंग झज्जर से ही हुई है.
12वीं में आईआईटी जेईई के बारे में मालूम चलने के बाद उन्होंने एक साल का ड्रॉप लेकर दिल्ली में इसकी कोचिंग की.
पढ़ाई में बढ़िया होने की वजह से उनका जेईई में सिलेक्शन भी हो गया. उन्हें जेईई में 731वीं रैंक हासिल हुई थी.
इस रैंक पर उन्हें आईआईटी बॉम्बे अलॉट हुआ और उन्होंने बीटेक के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया.
शुरुआत से ही उनकी दिलचस्पी डिजाइनिंग में भी थी इसलिए उन्होंने मास्टर इन डिजाइनिंग भी की और फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाया.
उन्होंने वोग और जीक्यू जैसे फैशन फैग्जीन के लिए भी काम किया है. बाद में डिप्रेशन का शिकार होने के बाद उन्होंने आध्यात्म में शांति की तलाश की.
आईआईटीएन बाबा ने कई एड फिल्मों को भी डायरेक्ट किया. साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स को फिजिक्स भी पढ़ाया है.
Next:
कितने दिनों तक बिना नहाए रह सकता है इंसान?
Click To More..