Feb 26, 2025, 03:54 PM IST

देश के किस राज्य में बनती है सबसे महंगी साड़ी?

Jaya Pandey

साड़ियां भारत की परंपरा का एक अहम हिस्सा है. भारत की सबसे महंगी साड़ियां रेशम और सोने से बनी होती हैं जिन्हें अक्सर शादियों और खास मौकों पर पहना जाता है.

आज हम आपको भारत के उन 5 राज्यों के बारे में बताएंगे जिसकी साड़ियां बेहद महंगी होती हैं. हालांकि ये काफी खूबसूरत होती हैं और पीढ़ी-दर-पीढ़ा इस्तेमाल की जाती हैं.

बनारसी साड़ियां- वाराणसी की ये साड़ियां बेहतरीन रेशम और सोने या चांदी के धागों से बनी होती हैं. इन्हें शादियों और खास मौकों पर पहना जाता है.

कांजीवरम साड़ियां- तमिलनाडु से आने वाली ये साड़ियां उच्च गुणवत्ता वाले रेशम से बनी होती हैं और इनके किनारे बहुत खूबसूरत होते हैं. ये लंबे समय तक चलती हैं और इनका रंग चमकीला होता है.

पटोला साड़ियां- गुजरात की ये साड़ियां एक खास बुनाई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाई जाती है. इनके पैटर्न जटिल और हाथ से बुने होते हैं.

चंदेरी साड़ियां- चंदेरी मध्य प्रदेश की हल्की और पारदर्शी साड़ी होती है जिसमें सोने-चांदी के धागे लगे होते हैं. ये गर्म मौसम के लिए बहुत बढ़िया हैं.

मुगा सिल्क साड़ी- असम में मुगा सिल्क से बनीं ये साड़ियां बेहद चमकदार और सुनहरी होती हैं. ये बेहद मजबूत और महंगी होती हैं.