Jan 30, 2025, 11:18 AM IST

भारत का कौन सा राज्य है एकदम टैक्स फ्री?

Jaya Pandey

सिक्किम के लोग आयकर या कृषि से होने वाली आमदनी पर कर नहीं देते. स्थानीय व्यवसायों को भी कर पर छूट मिलती है और कुछ सामान जीएसटी मुक्त हैं.

सिक्किम के निवासियों को एक विशेष कानून के तहत आयकर नहीं देना पड़ता है. यह नियम आयकर अधिनियम, धारा 10 (26AAA) का हिस्सा है.

जो लोग सिक्किम के मूल निवासी नहीं हैं, उन्हें नियमित आयकर देना पड़ता है. उन्हें सिक्किमी नागरिकों के समान कर छूट नहीं मिलती है.

सिक्किम में किसानों को अपनी खेती से होने वाली आय पर कर नहीं देना पड़ता है. इससे राज्य में कृषि एक कर मुक्त पेशा बन गया है.

स्थानीय व्यवसायों को बढ़ने में मदद करने के लिए कुछ कर छूट का लाभ मिलता है. सरकार स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ये लाभ देती है.

कुछ पारंपरिक और स्थानीय उत्पादों पर जीएसटी के तहत कर नहीं लगता. इससे स्थानीय उद्योगों को संरक्षित करने और बढ़ावा देने में मदद मिलती है.

सिक्किम में कंपनियों को सरकारी योजनाओं के तहत कर लाभ मिलता है. पूर्वोत्तर औद्योगिक विकास योजना NEIDS कर छूट के साथ उद्योगों का समर्थन करती है.