Jan 29, 2025, 12:37 PM IST

OYO में चेक-इन करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत?

Jaya Pandey

ओयो ने हाल ही में कपल्स के लिए अपनी चेकइन पॉलिसी में संशोधन किया है जिसके तहत अविवाहित जोड़ों को चेक इन करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

आज हम आपको उन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट बताएंगे जिनकी आपको ओयो रूम्स में चेकइन करने के लिए जरूरत होगी.

हालांकि संशोधित नीतियां अभी मेरठ, उत्तर प्रदेश तक ही सीमित हैं. समीक्षा के आधार पर कंपनी शहर के बाहर भी इसे लागू करने पर विचार करेगी.

ओयो में चेकइन करने से पहले कपल्स को मैरिज सर्टिफिकेट और आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा.

इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से आप ओयो में ऑफलाइन या ऑनलाइन कमरा बुक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि यह संशोधित नियम अभी सिर्फ मेरठ में ही लागू किए गए हैं.

बाकी शहरों में अनमैरिड कपल्स ओयो रूम में चेकइन करने के लिए स्वतंत्र हैं.