Mar 30, 2025, 01:25 AM IST

भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा था

Kuldeep Panwar

भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां करीब 68,525 किलोमीटर लंबी रेल पटरियों पर करोड़ों लोग रोजाना रेल का सफर करते हैं.

भारत में करीब 175 साल पहले रेलवे की नींव रखी गई थी. भारत को गुलाम बनाने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1853 में देश में रेल दौड़ाई थी.

क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा था? चलिए नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको इसका जवाब बताते हैं.

भारत में पहली बार ट्रेन मुंबई से ठाणे के बीच चली थी, ये तो आप जानते ही होंगे. भारत का पहला रेलवे स्टेशन भी मुंबई में ही बनाया गया था.

भारत के पहले रेलवे स्टेशन का नाम बोरीबंदर था, जहां से ठाणे के लिए पहली बार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अंग्रेज अफसरों ने रवाना किया था.

क्या आप जानते हैं कि बोरीबंदर रेलवे स्टेशन को आज क्या किस नाम से पुकारते हैं? चलिए इस बात का जवाब भी आपको हम ही दे देते हैं.

बोरीबंदर रेलवे स्टेशन को आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के नाम से जानते हैं, जो देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में शामिल है.

बोरीबंदर रेलवे स्टेशन का निर्माण 1853 में भारत में रेल चलाने के लिए बनी ग्रेड इंडियन पेनिनसुलर रेलवे (GIPR) कंपनी ने किया था.

बोरीबंदर रेलवे स्टेशन से ही 16 अप्रैल, 1853 को पहली बार भारत में रेलगाड़ी चली थी, जिसका फाइनल स्टॉप 34 किलोमीटर दूर ठाणे में था.

बोरीबंदर रेलवे स्टेशन को बाद में अंग्रेजों ने तोड़कर ब्रिटिश क्वीन विक्टोरिया के नाम पर 1888 में विक्टोरिया टर्मिनस नाम से रिबिल्ट कराया था.

साल 1996 में विक्टोरिया टर्मिनस को फिर से मॉडिफाइड किया गया और इसका नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर बदल दिया गया.

साल 2017 में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यानी CSMT को एक बार फिर मॉडिफाइड किया गया है और यहां सुविधाएं बढ़ाई गई हैं.