Jul 29, 2024, 10:03 AM IST

कौन हैं Vikas Divyakirti के फेवरेट टीचर?

Jaya Pandey

दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति स्टूडेंट्स के फेवरेट टीचर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके फेवरेट टीचर कौन हैं?

हाल ही में ANI को दिए अपने इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति ने अपने पसंदीदा शिक्षक के बारे में विस्तार से बताया है.

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि कैसे उनके गुरु ने पढ़ने में उनकी दिलचस्पी जगाई और इससे उनके डिबेट में भी सुधार हुआ.

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि कॉलेज लाइफ के दौरान उन्होंने हिंदी लिटरेचर के टीचर रामेश्वर राय के बारे में खूब सुना था.

उस दौरान क्लास करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि वहां वह बोर होते रहते थे और उन्हें नींद आती थी.

प्रोफेसर रामेश्वर राय फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में पढ़ाते हैं और जल्द ही रिटायर होते वाले हैं.

विकास सर ने बताया कि वह दुनिया के इकलौते ऐसे टीचर हैं जिनके साथ मैंने दो महीने पढ़ाई की होगी. वह इतने अच्छे टीचर थे कि मैं उनके घर जाकर उनसे पढ़ता था.

उन्होंने कहा- 'उनकी संगति में वह ऐसा साल था कि मुझे लगा कि ज्ञान की दुनिया कितनी सुंदर होती है. वो सर और सोशियोलॉजी ने मेरी दुनिया बदल दी और मुझे पढ़ने का शौक हुआ.'

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि उस दौरान मुझे लगा  कि 12-14 घंटे पढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है इससे मेरा डिबेट और बेहतर हो गया क्योंकि इससे मेरी बात में वजन आ गया.