Jan 10, 2025, 01:58 PM IST

कितने पढ़े-लिखे हैं सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा?

Jaya Pandey

ऋषभ रिखीराम शर्मा 26 साल के जन्मजात संगीतकार हैं और आजकल इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं. अपने सितार वादक से उन्होंने दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है. 

ऋषभ संगीत वाद्ययंत्र बनाने वाले परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में संगीत में उनकी दिलचस्पी होना स्वाभाविक था. 

10 साल की उम्र में अपने पिता से सितार के बारे में जानने के बाद उन्होंने खुद को संगीत में पूरी तरह से डूबो लिया.

सितार वादक पंडित रविशंकर प्रसाद ने जब उन्हें प्रस्तुति देते देखा तो काफी प्रभावित हुए और उन्हें अपना शिष्य बना लिया. अब ऋषभ की विश्व स्तर पर पहचान है.

ऋषभ ने दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की है.

स्कूली शिक्षा खत्म होने के बाद उन्होंने सिटी यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क के क्वींस कॉलेज कैंपस से म्यूजिक प्रोडक्शन और इकोनॉमिक्स में दोहरी डिग्री हासिल की है.

वह शास्त्रीय संगीत में आधुनिक संगीत की बारीकियों को मिलाने में माहिर हैं और संगीत के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की वकालत करते हैं.

साल 2020 में उन्होंने 'सितार फॉर मेंटल हेल्थ' की स्थापना की, जिसका उद्देश्य संगीत चिकित्सा के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है.