Jul 9, 2024, 01:17 PM IST

कितनी पढ़ी-लिखी हैं सुधा मूर्ति?

Jaya Pandey

सुधा मूर्ति एक इंजीनियर, एजुकेटर और लेखिका हैं. इसके अलावा वह इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति कितनी पढ़ी-लिखी हैं.

सुधा मूर्ति ने 10वीं कक्षा तक कन्नड़ मीडियम से पढ़ाई की है.

सुधा मूर्ति ने BVB कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्ऱॉनिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है.

सुधा मूर्ति पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छी रही हैं और उन्हें कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री से गोल्ड मेडल भी मिला हुआ है.

पढ़ाई खत्म होने के बाद सुधा मूर्ति ने अपना करियर टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी TELCO से शुरू किया.

सुधा मूर्ति ने साल 1996 में इन्फोसिस फाउंडेशन की स्थापना की, जो एक एनजीओ है और भारत के दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा, विकास, स्वास्थ्य पर अतुलनीय काम कर रहा है.

सुधा मूर्ति के सोशल वर्क और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए 8 मार्च 2024 को उन्हें राज्यसभा सांसद निर्वाचित किया गया है.