May 2, 2025, 10:33 PM IST

किस स्कूल में पढ़े हैं राहुल गांधी

Kuldeep Panwar

उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद राहुल गांधी देश की लोकसभा के नेता विपक्ष और सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

राहुल गांधी ने ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से Mphill की डिग्री ली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने स्कूली शिक्षा कहां से पूरी की है?

राहुल गांधी ने दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से शुरुआती शिक्षा लेने के बाद आगे की स्कूली शिक्षा देहरादून के द दून स्कूल से पूरी की थी.

राहुल गांधी ने दून स्कूल में 1981 से 1983 तक पढ़ाई की थी. खास बात ये है कि उनके पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी इसी स्कूल से पढ़े हैं.

साल 1935 में स्थापित किए गए द दून स्कूल को देश के टॉप-5 स्कूलों में गिना जाता है. यह देश का सबसे महंगा स्कूल भी माना जाता है.

द दून स्कूल से सैकड़ों सेलीब्रेटीज ने अपनी पढ़ाई पूरी की है, जिनमें देश के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भी हैं.

दून स्कूल की एक महीने की फीस करीब 80 से 90,000 रुपये के बीच में होती है. इस स्कूल की सालाना फीस 10 लाख रुपये बताई गई है.

दून स्कूल एक बॉयज बोर्डिंग स्कूल है यानी स्टूडेंट कैंपस के अंदर ही रहकर पढ़ाई करते हैं. यहां एडमिशन के समय ही 5 लाख रुपये फीस लगती है.

देहरादून में पहाड़ों के बीच स्थित दून स्कूल का कैंपस करीब 70 एकड़ में फैला हुआ है. यहां केवल लड़कों को ही एडमिशन दिया जाता है.

दून स्कूल में हर साल जनवरी और अप्रैल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होती है. इस स्कूल में 7वीं और 8वीं कक्षा में एडमिशन मिलता है.