Jan 30, 2025, 11:32 PM IST
फरवरी में कितने दिन रहेगी छुट्टी
Kuldeep Panwar
ठंड की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूलों में फिर से पढ़ाई-लिखाई चालू है, लेकिन फरवरी महीना बच्चों को फिर से कई छुट्टियों का मौका देगा.
फरवरी महीने में कई ऐसे त्योहार और अहम दिन पड़ने वाले हैं, जिन पर स्कूल-कॉलेजों में सरकारी कैलेंडर के हिसाब से छुट्टियां रहेंगी.
फरवरी महीने में ही 2-3 तारीख को बसंत पंचमी का त्योहार पड़ेगा, जिसका बच्चों से बड़ों तक को पतंगबाजी के लिए जमकर इंतजार रहता है.
गुरु रविदास जयंती के मौके पर 12 फरवरी को भी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी. यह छुट्टी उत्तर प्रदेश में सरकारी कैलेंडर में भी दर्ज है.
फरवरी महीने में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (19 फरवरी) भी पड़ेगी, जिसके मौके पर स्कूलों में कई जगह छुट्टी घोषित होती है.
फरवरी महीने में बसंत पंचमी के बाद सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि होता है. इस बार महाशिवरात्रि 26 फरवरी को रहेगी, जिस पर छुट्टी होगी.
फरवरी महीने में 14 फरवरी को इस बार वेलेंटाइन-डे के साथ ही मुस्लिम पर्व शबेबारात भी रहेगा, जिस पर सरकारी कैलेंडर में छुट्टी रहती है.
फरवरी महीने में इस बार चार रविवार की भी छुट्टियां रहती हैं. इस बार 2 फरवरी, 9 फरवरी, 16 फरवरी और 23 फरवरी को रविवार हैं.
फरवरी के बाद मार्च में भी कई त्योहारों की छुट्टियां हैं. मार्च में होलिका दहन, जमात उल विदा और ईद उल फितर की सरकारी छुट्टियां रहेंगी.
Next:
ऐसी शराब बनाता है ये बॉलीवुड हीरो, कमाई के तोड़ दिए रिकॉर्ड
Click To More..