May 29, 2024, 08:35 AM IST

Kolkata के इस कॉलेज से पढ़े हैं Swami Vivekananda 

Jaya Pandey

क्या आप जानते हैं कि देश के आध्यात्मिक गुरु और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद ने आखिर पढ़ाई कहां से की थी?

साल 1871 में 8 साल की उम्र में नरेंद्रनाथ दत्त(स्वामी विवेकानंद) का ईश्वर चंद्र विद्यासागर के संस्थान में दाखिला हुआ था. 

इसके बाद उन्होंने साल 1880 में प्रेसिडेंसी कॉलेज में जनरल स्ट्रीम में एडमिशन लिया था लेकिन 1881 में वह बीमार पड़े और कॉलेज नहीं जा पाए. 

TOI की खबर के मुताबिक पूरा साल रिपीट करने की जगह उन्होंने कॉलेज छोड़ना ज्यादा बेहतर समझा और स्कॉटिश चर्च कॉलेज में एडमिशन लिया. 

स्कॉटिश चर्च कॉलेज को उस समय जनरल एसेंबलीज इंस्टीट्यूशन के नाम से जाना जाता था.

कॉलेज के रिकॉर्ड के मुताबिक उन्होंने 1881 से 83 तक यहां फिलॉसफी, इंग्लिश और बंगाली की पढ़ाई की और 'BA फर्स्ट' पास किया.

उनका पश्चिमी दर्शन, ईसाई धर्म और विज्ञान से परिचय हुआ और संगीत में भी उनकी रुचि जागी.

वह खेल में भी आगे रहते थे. उन्हें जिम्नास्टिक, कुश्ती और बॉडीबिल्डिंग करना पसंद था.

उन्हें किताबें पढ़ने का भी बहुत शौक था और ग्रेजुएशन पूरा करने तक उन्होंने अलग-अलग विषयों का व्यापक ज्ञान हासिल कर लिया था.