यदि कोई कहे कि एक चिड़िया ने शेर को मार दिया तो निश्चित ही आप सोचेंगे बाज होगा, लेकिन हम आपसे बाज के बारे में बात नहीं कर रहे हैं.
बाज के अलावा भी एक ऐसी चिड़िया धरती पर रहती है, जो इतनी ताकतवर होती है कि महज अपने पंजे की एक किक में शेर को मार सकती है.
हम शुतुरमुर्ग की बात कर रहे हैं, जो धरती पर मौजूद सबसे बड़ी और सबसे तेज चिड़िया है. चलिए शुतुरमुर्ग के बारे में 8 अनूठी बातें जानते हैं.
शुतुरमुर्ग (Ostriches) का वैज्ञानिक नाम Struthio camelus है, जिसकी ऊंचाई 9 फुट और वजन 160 किलोग्राम तक हो सकता है.
शुतुरमुर्ग 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है. बेहद लंबे पैरों के चलते उसकी Stride यानी एक स्टेप 5 मीटर तक लंबा हो सकता है.
शुतुरमुर्ग के अंडे को देखकर डाइनासोर का अंडा होने का भ्रम हो सकता है. यह अंडा करीब 7 इंच साइज और 2.3 किग्रा वजन तक हो सकता है.
शुतुरमुर्ग के अंडे का खोल इतना हार्ड होता है कि उसे खोलने के लिए टूल्स की जरूरत पड़ती है. आदिवासी उसे बर्तन की तरह इस्तेमाल करते हैं.
शुतुरमुर्ग की आंख करीब 2 इंच व्यास (Diameter) की होती है, जो उसके दिमाग से बड़ी होती है. वह 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है.
शुतुरमुर्ग का दिमाग बेहद छोटा, पर कंप्यूटर जैसा तेज होता है. इस कारण उसके Survival और Hunting Instincts बेहद अच्छे होते हैं.
शुतुरमुर्ग की टांगे बेहद मजबूत होती हैं और पंजों में चाकू जैसी धार वाले नाखून होते हैं. उसकी एक किक शेर जैसे शिकारी की हड्डी भी तोड़ सकती है.
शुतुरमुर्ग सामाजिक चिड़िया है, जो 5 से 50 दंपती के समूह में रहते हैं. इंसानों की तरह उनमें भी बाकायदा एक दंपती समूह का मुखिया होता है.
शुतुरमुर्ग समूह एक ही घोंसले में अंडे देता है, जिसकी रखवाली वे बारी-बारी करते हैं. अंडों और चूजों की देखभाल पूरा समूह मिलकर करता है.
शुतुरमुर्ग केवल अफ्रीका में पाए जाते हैं, जहां उनका पंखों, खाल और मांस के लिए बड़े पैमाने पर शिकार हो रहा है. इससे उनके विलुप्त होने का खतरा पैदा हो गया है.