Oct 29, 2023, 07:41 PM IST

UP में PET पास करने पर मिलेगी कौन सी नौकरी

DNA WEB DESK

उत्तर प्रदेश में इस साल फिर से हो रही है UPPET की परीक्षा

UPSSSC की ओर से कराई जाने वाली यह परीक्षा सरकारी नौकरियों के लिए काफी अहम है

प्रदेश की कई सरकारी भर्तियों के लिए कॉमन है यह प्री परीक्षा

इसी परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर अलग-अलग भर्तियों के लिए दे सकते हैं मेन्स परीक्षा

UPSSSC के तहत लेखपाल, मुख्य सेविका, जूनियर असिस्टेंट, एक्स-रे टेक्नीशियन और कृषि तकनीकी सहायक जैसे पद भरे जाते हैं

इसके अलावा, ऑडिटर, गन्ना सुपरवाइजर, फॉरेस्ट गार्ड और लैब टेक्नीशियन जैसी नौकरियां भी मिलती हैं

अलग-अलग पदों के लिए निकलने वाली वैकेंसी के लिए PET स्कोर के आधार पर मेन्स के लिए बनती है मेरिट

इसमें कई पदों के लिए पे स्केल 21,700 से 69,100, 19,900 से 63,200 और 29,200 से 92,300 रुपये है

UPSSSC के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकारी की बी और सी श्रेणी की नौकरियां दी जाती हैं