Apr 3, 2025, 05:45 PM IST

क्या एक हैं दिल्ली और नई दिल्ली

Kuldeep Panwar

आप खबरों से लेकर सरकारी कागजों तक में दिल्ली को कभी नई दिल्ली और कभी दिल्ली-NCR के तौर पर लिखा हुआ भी देखते हैं.

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR एक नहीं बल्कि अलग-अलग हैं यानी इनके बीच में एक अंतर है.

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है और किस शब्द का उपयोग कहां पर किया जाता है.

चार मेट्रो सिटीज में से एक दिल्ली केंद्रशासित प्रदेश भी है, जिसमें निर्वाचित राज्य सरकार होती है, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर केंद्र सरकार देखती है.

दिल्ली राज्य हम उस पूरे इलाके को कहते हैं, जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्य के जिलों से घिरा हुआ है. दिल्ली राज्य को 11 जिलों में बांटा गया है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि हम देश की राजधानी दिल्ली को कहते हैं, लेकिन असल में राजधानी नई दिल्ली है, जो दिल्ली का एक जिला है.

पूरे दिल्ली के संचालन के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) मौजूद है, जबकि नई दिल्ली इलाके का प्रबंधन एक अलग निगम NDMC करती है.

नई दिल्ली इलाके को ही लुटियंस दिल्ली भी कहते हैं, जहां संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, इंडिया गेट आदि बिल्डिंग हैं.

अंग्रेजों ने 1911 में देश की राजधानी नई दिल्ली को ही बनाया था, जिसे खासतौर पर ब्रिटिश आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था.

दिल्ली-NCR में दिल्ली के अलावा हरियाणा के 14, उत्तर प्रदेश के 8 और राजस्थान के 2 जिलों समेत 24 जिले शामिल हैं, जिनमें नोएडा, गुरुग्राम भी हैं.

दिल्ली-NCR एरिया के लिए अलग से NCR प्लानिंग बोर्ड बना हुआ है, जिसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के इलाके का विकास है.