Apr 27, 2025, 09:04 AM IST

कॉटन और लिनन में क्या अंतर होता है?

Jaya Pandey

बहुत से लोग कॉटन और लिनेन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. लोगों को लगता है दोनों को बिना किसी अंतर के एक-दूसरे की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

लेकिन ऐसा नहीं है कॉटन और लिनन में काफी अंतर है. आज हम आपको कॉटन और लिनन के बीच का अंतर बताएंगे.

लिनन सन के पौधे से बनता है जबकि कॉटन कपास के पौधे से बनाया जाता है.

कपास की कटाई की तुलना में सन को लिनन में बदलने की प्रक्रिया ज्यादा मेहनत वाली है.

लिनन कॉटन की तुलना में थोड़ा खुरदुरा होता है लेकिन धीरे-धीरे यह नरम होता जाता है.

कॉटन की तुलना में लिनन पहनने में ज्यादा ठंडक देता है. लिनन पसीने को आसानी से वाष्पित होने देता है जबकि कॉटन नमी को बनाए रखता है.

कॉटन लिनन जितना मजबूत नहीं होता और इसका कपड़ा लिनन के मुकाबले जल्दी खराब हो सकता है.

लिनन का कपड़ा सख्त होने की वजह से ज्यादा और जल्दी सिकुड़ता है. क्रीजी लुक चाहने वालों की यह पहली पसंद होता है.