May 12, 2025, 12:16 AM IST
कितने पढ़े-लिखे हैं भारत के 'जेम्स बॉन्ड' अजित डोवाल?
Raja Ram
20 जनवरी 1945 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे अजीत डोभाल, बचपन से ही अनुशासन और समर्पण के प्रतीक रहे हैं.
अजीत डोभाल ने अपनी स्कूली पढ़ाई प्रतिष्ठित अजमेर मिलिट्री स्कूल से पूरी की, जहां से उन्हें अनुशासन और नेतृत्व की पहली सीख मिली.
स्कूल के बाद अजीत डोभाल ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए आगरा विश्वविद्यालय का रुख किया, जहां उन्होंने अर्थशास्त्र में M.A. किया.
आर्थिक विषय में पारंगत होने के बावजूद, उनका झुकाव देश की सुरक्षा और खुफिया सेवा की ओर था, जिसने उनकी राहें बदल दीं.
1968 में केरल कैडर से अजीत डोभाल भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल हुए, और कुछ ही सालों में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली.
IPS बनने के चार साल बाद वे इंटेलिजेंस ब्यूरो से जुड़ गए और 2005 में डायरेक्टर के पद से रिटायर हुए। यही उनकी असली जासूसी यात्रा थी.
वाजपेयी सरकार में भी अहम भूमिकाएं निभाने के बाद, 2014 में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया.
सिर्फ 7 साल पुलिस की वर्दी पहनने वाले अजीत डोभाल का अधिकतर जीवन गुप्त मिशनों और रणनीति निर्माण में बीता है। वे आज भारत की सुरक्षा नीति के स्तंभ हैं.
Next:
भारतीय सेना के 5 ऐसे ऑपरेशन, जिनसे पूरी दुनिया में बजा डंका
Click To More..