Dec 17, 2024, 11:44 AM IST

सीरिया में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है?

Jaya Pandey

सीरिया में तख्तापलट के बाद राजनीतिक अस्थिरता जारी है. राष्ट्रपति बशर अल असर ने भागकर रूस में शरण ली है.

राजनीतिक उठापटक से इतर क्या आप जानते हैं कि सीरिया में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है? 

सीरिया के लोग सबसे ज्यादा अरबी भाषा बोलते हैं. वहीं सीरिया की मातृभाषा लेवेंटाइन अरबी और मेसोपोटामिया अरबी है.

अरबी के अलावा सीरिया में कुर्द, तुर्की, नव इब्रानी, सर्कसियन, चेचन, अर्मेनियाई और ग्रीक भाषाएं भी बोली जाती है.

इन भाषाओं के अलावा सीरिया में अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा शहरी क्षेत्रों और शिक्षित लोगों के बीच समझी जाती है.

सीरिया दक्षिण-पश्चिमी एशिया में भूमध्य सागर के पूर्वी तट पर स्थित देश है. इसके क्षेत्र में गोलान हाइट्स का क्षेत्र शामिल है जिस पर 1967 से इज़राइल का कब्ज़ा है.

सीरिया में सबसे ज्यादा आबादी सुन्नी मुसलमानों की है और दमिश्क सीरिया की राजधानी है. यहां की मुद्रा सीरियन पाउंड है.