ग्रीनलैंड दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप है. यह अधिकतर बर्फ से ढका हुआ है और यहां के नजारे बेहद खूबसूरत है. हालांकि यहां की आबादी बेहद कम है.
ग्रीनलैंड 2.16 मिलियन वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है. यह दूसरे द्वीपों के तुलना में काफी बड़ा है और यहां बर्फ का विशाल विस्तार है.
ग्रीनलैंड का अधिकांश भाग बर्फ का एक विशाल चादर से ढका हुआ है. केवल यहां का तटीय क्षेत्र ही बर्फ से मुक्त है, जहां लोग रह सकते हैं और काम कर सकते हैं.
भौगोलिक दृष्टि से उत्तरी अमेरिका का हिस्सा होने के बावजूद ग्रीनलैंड डेनमार्क का हिस्सा है. इसकी एक स्थानीय सरकार है लेकिन डेनमार्क के साथ इसके मजबूत संबंध हैं.
अपने विशाल आकार के बावजूद ग्रीनलैंड की आबादी कम है. कठोर जलवायु और दूरस्थ स्थान के कारण यहां सालभर रहना चुनौतीपूर्ण है.
ग्रीनलैंड अटलांटिक और आर्कटिक महासागरों के बीच स्थित है. यह अनोखा स्थान इसे दुनियाभर में आर्कटिक और क्लाइमेट रिसर्च के लिए महत्वपूर्ण बनाता है.
ग्रीनलैंड के मूल निवासी इनुइट हैं और वे हजारों साल से वहां रह रहे हैं. वह वहां के वातावरण के अनुसार ढलकर अपनी संस्कृति को बचाए हुए हैं.