UPSC में अब तक किस IAS को मिले हैं सबसे ज्यादा नंबर?
Jaya Pandey
हर साल यूपीएससी में कोई न कोई टॉप करता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले अनुदीप दुरीशेट्टी अब तक यूपीएससी में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले शख्स हैं. उन्होंने साल 2017 में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था.
अपने तीन असफल प्रयासों के बाद अनुदीप ने चौथे प्रयास में पहली रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक की थी. उन्हें कुल 2025 में से 1126 नंबर मिले थे.
अनुदीप ने अपनी स्कूलिंग श्री सूर्योदय हाई स्कूल से की है और फिर श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
इसके बाद उन्होंने राजस्थान के बिट्स पिलानी में एडमिशन लिया और 2011 में बी.टेक की डिग्री हासिल की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी काम किया.
अनुदीप ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान कोई कोचिंग नहीं ली थी और सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन संसाधनों की मदद से यूपीएससी की परीक्षा पास की.
अनुदीप के पिता डी. मनोहर तेलंगाना तेलंगाना नदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में एडिशनल डिविडल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां ज्योति गृहिणी हैं.