कम समय में लंबी दूरी का सफर तय करने में हवाई यात्रा का ही सहारा होता है. फ्लाइट से आप घरेलू ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल उड़ा भी भर सकते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा है और वह कहां स्थित है?
दरअसल दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का नाम किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. यह सऊदी अरब के दम्मम में स्थित है.
किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट 780 वर्ग किलोमीटर (301 वर्ग मील) में फैला हुआ है. इसके आसपास की जमीन का इस्तेमाल कार्गो परिचालन, रखरखाव और भविष्य के विस्तार जैसी सहायक सुविधाओं के लिए किया जाता है.
इस हवाई अड्डे पर कई सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनमें भोजन के विकल्प, लाउंज, रिटेल स्टोर और यहां तक कि एक यात्री मस्जिद भी शामिल है.
यह हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक अहम पड़ाव है क्योंकि यह रियाद, दुबई और बहरीन जैसे महत्वपूर्ण शहरों के बीच स्थित है.
इस एयरपोर्ट से हर साल यह लाखों यात्री यात्रा करते हैं और हज सीजन के दौरान यह संख्या बढ़ जाती है. यहां से पैसेंजर और कार्गो दोनों विमानों का संचालन होता है.