भारत में छोटी-बड़ी लगभग 400 नदियां बहती हैं और लाखों लोगों को पानी और आजीविका प्रदान करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है. यह हिमालय पर्वतों में गंगोत्री ग्लेशियर में अपने उद्गम से लेकर बंगाल की खाड़ी में अपने संगम तक लगभग 2,525 किलोमीटर (1,569 मील) बहती है.
गंगा न केवल भारत की सबसे लंबी नदी है बल्कि यह धरती की सबसे पवित्र नदियों में से एक है. लाखों हिंदू इसकी पूजा करते हैं.
गंगा नदी पांच भारतीय राज्यों से होकर बहती है जिसमें उत्तराखंड उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदियों में यमुना, सोन, गोमती, घाघरा और कोसी नदियां शामिल हैं.
गंगा जब बंगाल की खाड़ी से मिलती है तो सुंदरवन डेल्टा बनाती है जो दुनिया का सबसे बड़ा ज्वारीय डेल्टा है.
गंगा नदी कई धार्मिक प्रथाओं का केंद्र है और कई भारतीय साहित्यिक और पौराणिक ग्रंथों में इसका वर्णन मिलता है. कुंभ मेले का आयोजन भी गंगा के तट पर होता है.