Apr 17, 2025, 11:29 AM IST

बूढ़ी गंगा भारत की किस नदी को कहा जाता है?

Jaya Pandey

दुनिया के सभी देशों में नदियों का खास महत्व है लेकिन भारत में नदियां सिर्फ पानी तक सीमित नहीं हैं बल्कि इनसे लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है.

भारत में नदियों को मां का दर्जा हासिल है और यही वजह है कि हमें सुबह-शाम नदी के घाटों पर आरती का खूबसूरत नजारा देखने को मिल जाता है.

जब भी भारत में प्रमुख नदियों की बात होती है तो उसमें गंगा नदी का नाम सबसे पहले लिया जाता है.

गोदावरी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी है और यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी भी है.

यह नदी महाराष्ट्र के त्रिबंकेश्वर से निकलती है और यहां से निकलकर यह नदी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में बहती है.

गोदावरी नदी दक्षिण भारत की एक पवित्र नदी है. इस नदी की कुल लंबाई 1465 किलोमीटर है.