Nov 28, 2024, 11:07 AM IST

किसने बनवाया था दिल्ली की शान इंडिया गेट?

Jaya Pandey

ब्रिटिश वास्तुकार एडविन लुटियंस ने आर्क डी ट्रायम्फ से प्रेरित होकर इंडिया गेट की डिजाइन को तैयार किया था. इसे प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया था.

साल 1921 में रखी गई इस इमारत की नींव बलुआ पत्थर और ग्रेनाइट से बनी है जो इस विशाल संरचना को स्थायित्व प्रदान करती है.

पीले और लाल बलुआ पत्थर से निर्मित इस इमारत के पत्थर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से मंगवाए गए थे जिससे इसकी भव्यता बढ़ गई.

यह इमारत 42 मीटर ऊंची है जो जटिल नक्काशी और शिलालेखों से सुसज्जित है और कुशल शिल्प कौशल को दर्शाती है.

साल 1931 में भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन ने राष्ट्रीय स्मारक के रूप में इंडिया गेट का उद्घाटन किया था.

यह स्मारक भारतीय सैनिकों के बलिदान का प्रतीक और इसकी दीवारों पर 13000 से अधिक सैनिकों के नाम अंकित हैं.

 इंडिया गेट परिसर में अमर जवान ज्योति है जो भारतीय सैनिकों के बलिदान का प्रतीक है. 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों के सम्मान में बाद में जोड़ा गया था.