Mar 11, 2024, 02:01 PM IST

'ओपेनहाइमर' के एक्टर नहीं डायरेक्टर ने लूटी मोटी फीस, जानें 7 ऑस्कर जीतने वाली फिल्म का बजट

Utkarsha Srivastava

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 के दौरान परमाणु बम परीक्षण के मुद्दे पर बनाई गई मूवी 'ओपेनहाइमर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. इसी फिल्म लीड एक्टर सिलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर भी मिला है.

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए दुनिया भर से 6 हजार करोड़ रुपए जुटा लिए थे.

ये मूवी रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर आधारित थी, जिन्होंने वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान पहला परमाणु परीक्षण किया था. इस पर 'अमेरिकन प्रोमेथियस' नाम की बेस्ट सेलिंग किताब लिखी गई थी, जिस पर बाद में फिल्म बनी.

फिल्म में सिलियन मर्फी ने रॉबर्ट ओपेनहाइमर का रोल बेहद शानदार तरीके से निभाया था, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें मिली थीं.

'ओपेनहाइमर' मूवी के लिए सिलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म में धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें तगड़ी फीस भी मिली थी.

'ओपेनहाइमर' के लिए सिलियन ने करीब 83 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. उन्होंने फिल्म की तैयारी के लिए भगवद गीता पढ़ी थी.

जब लीड एक्टर की फीस इतनी तगड़ी है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका बजट कितना होगा. फिल्म को करीब 826 करोड़ के तगड़े बजट पर तैयार किया गया था.

फिल्म का ज्यादातर बजट इसके वीएफएक्स पर खर्च किया गया था, जिसने फिल्म को और भी बेहतरीन बनाने का काम किया.

'ओपेनहाइमर' में सबसे ज्यादा फीस किसी लीड एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्ट क्रिस्टोफर नोलन को दी गई है, जो 72 मिलियन डॉलर यानी 95 करोड़ रुपए है.

इस फिल्म में अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. फिल्म में एक्टर की फीस 3-5 करोड़ रुपए बताई जाती है.