Aamir Khan की बेटी Ira ने बॉयफ्रेंड संग किया हॉट वर्कआउट, लिपलॉक पर ट्रोल्स को लगी मिर्ची
Utkarsha Srivastava
आमिर खान की बेटी आइरा खान अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं. वो मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बात करती दिखाई दे जाती हैं.
आइरा, अपने मंगेतर नुपुर शिकरे के साथ अपनी बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करने से भी नहीं झिझकती हैं.
हाल ही में आइरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हॉट वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नुपुर के साथ कपल एक्सरसाइज करती दिख रही हैं.
वीडियो में नुपुर और आइरा लिपलॉक करते हुए वर्कआउट करते दिख रहे हैं और दोनों ही सुपरफिट नजर आ रहे हैं.
आइरा और नुपुर का ये हॉट वर्कआउट इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. कई ट्रोल्स को नुपुर और आइरा के लिपलॉक पर मिर्ची लग गई है.
लोग स्टारकिड को ट्रोल करते हुए 'शर्म करने' की सलाह दे रहे हैं. हालांकि, आइरा ऐसे ट्रोल्स को परवाह नहीं करती हैं.
बता दें कि आइरा और नुपुर ने सगाई कर ली है और दोनों की शादी की प्लानिंग चल रही है. नुपुर, आइरा के फिटनेस ट्रेनर थे और फिर दोनों में धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं.