Oct 1, 2023, 04:21 PM IST

Anupama Spoiler: समर के बाद अपने बच्चे को भी खो देगी डिंपी, अनुपमा अनुज को करगी बर्बाद?

Saubhagya Gupta

अनुपमा के बेटे समर की मौत हो जाती जिसके बाद कपाड़िया और पूरा शाह परिवार हिल जाता है.

शो में इस समय दिखाया जा रहा है कि समर के पिता बनने का जश्न पूरा परिवार मना रहा है. घर के मर्द पार्टी के लिए क्लब जाते हैं.

सभी एक साथ पार्टी का मजा ले रहे हैं और हंसी मजाक चल रहा है पर ये खुशी जल्द ही लड़ाई में तब्दील हो जाएगी. 

वहीं कुछ लड़के वहां पार्टी करने आते हैं और वो अनुज और परिवार के साथ खिलवाड़ करते हैं. अनुज की लड़कों से झड़प हो गई.

इस झड़प के दौरान सोनू नाम का शख्स अनुज को गोली मारने के लिए बंदूक निकाल लेगा.

हालांकि, अनुज को बचाने के लिए समर सामने आ जाएगा और गोली उसे लग जाएगी और वो मर जाएगा. 

टेली चक्कर की खबर की मानें तो सूत्रों के मुताबिक, सोनू जिसने गोली चलाई थी वो डिंपी से शादी करने और समर के बच्चे को पालने के लिए राजी हो जाएगा.

वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि समर की मौत के बाद डिंपी मिसकैरिज हो जाएगा. इससे डिंपी को और सदमा लगेगा. 

इसके बाद डिंपी अनुज और अनुपमा से बदला लेने की कसम खाती है. अपने पति और बच्चे को खोने के लिए वो उन्हें जिम्मेदार मानती है.