Aug 4, 2023, 06:12 PM IST

बेटे जैद को सीने से लगाने को तरस रही हैं Armaan Malik की दूसरी बीवी कृतिका, रोते हुए बयां किया दर्द

DNA WEB DESK

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिका मलिक के 4 महीने के बेटे जैद की तबीयत बिगड़ गई है. 

हाल ही में उनके नन्हें से बेटे जैद का ऑपेरशन करवाना पड़ा है जिसके बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.

बीते दिनों परिवार हरिद्वार गया था वहीं पर 4 महीने के नन्हें जैद की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.

जैद की आंतें फंस गई थी इस कारण उसका ऑपरेशन करना पड़ा. ऑपरेशन के बाद बच्चा आईसीयू में है. 

कृतिका ने बताया कि जैद आईसीयू में है. अपने बच्चा  को इस हाल में देख वो रोने लग जाती हैं. वो अपने बच्चे को सीने से नहीं लगा पा रही हैं.  

आईसीयू में जैद से ज्यादा देर किसी को मिलने नहीं दिया जाता है और कोई उसे छू नहीं सकता है. 

वहीं पायल का हाल भी बेहाल है. वो भी जैद को देख रो रही हैं. इसी बीच उनकी भी तबियत बिगड़ जाती है. 

अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां अपने ब्लॉग्स के जरिए फैंस को अपनी लाइफ को लेकर अपडेट्स देते रहते हैं. 

अरमान की दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक कुछ महीने पहले ही मां बनीं है.