Aug 10, 2023, 06:05 PM IST
Armaan Malik का बेटा आधी रात में फिर पड़ा बीमार, नन्हे जैद की हालत सुन रो पड़े लोग
Utkarsha Srivastava
अरमान मलिक के नए व्लॉग में फिर से ऐसी खबर मिली है कि सभी परेशान हो गए.
अरमान मलिक ने पायल और कृतिका से साथ वीडियो शूट करते हुए बताया कि जैद की तबीयत फिर बिगड़ गई.
कृतिका ने बताया कि जैद को ऑपरेशन के बाद अचानक दस्त लग गए हैं और वो लगातार रोए जा रहा है.
जैद का हाल ही में अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ है और वो कई दिन अस्पताल में भर्ती रहा था.
जैद को अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई थी लेकिन फिर जैद सो गया और डॉक्टर ने ओआरएस पिलाने की सलाह दी.
अरमान ने बताया कि उनका कुछ महीनों का बच्चा बेहद कमजोर हो गया है.
कृतिका बोलीं कि नन्हे जैद का मुंह और भी छोटा सा हो गया है. उसकी हालत सुनकर सभी इमोशनल हो गए.
अरमान ने वीडियो के अंत में बताया कि जैद फिलहाल ठीक है और वे धीरे- धीरे ठीक हो रहा है.
Next:
बेटे जैद को सीने से लगाने को तरस रही हैं Armaan Malik की दूसरी बीवी कृतिका, रोते हुए बयां किया दर्द
Click To More..