Sep 8, 2023, 07:29 PM IST
Armaan Malik की दोनों बीवियों का मॉल में हुआ भयंकर झगड़ा, हैरान कर देगी वजह
Utkarsha Srivastava
पायल और कृतिका ने हाल ही में नया वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में दोनों शॉपिंग करती दिखाई दे रही हैं.
शॉपिंग के दौरान दोनों की एक ड्रेस की वजह से लड़ाई हो जाती है.
कैमरे के पीछे से कृतिका कहती हैं कि उन्हें जारा की गोल्डन ड्रेस चाहिए लेकिन पायल कहती हैं ये ड्रेस उन्होंने खरीदी है
कृतिका की ये बात सुनकर पायल गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि ड्रेस और सैंडल दोनों ही कृतिका को नहीं आएंगी.
हालांकि, ये ऑडिएंस को एंटरटेन करने का तरीका है, दोनों का कोई झगड़ा असलित में नहीं हुआ.
Next:
Armaan Malik की दूसरी बीवी ने एक झटके में कैसे कमा लिए 10 करोड़ रुपए, जानकर लगेगा शॉक
Click To More..