Aug 17, 2023, 02:10 PM IST
Armaan Malik की दूसरी बेगम निकली चोर, घर में ही कर डाली लाखों की चोरी
DNA WEB DESK
इन दिनों अरमान और कृतिका का बेटा जैद अपनी हेल्थ को लेकर काफी चर्चा में है. कुछ दिन पहले उसका ऑपरेशन हुआ था. हालांकि अब वो ठीक है.
अरमान का बेटा जैद 4 महीने का ही है. बीते दिनों वो काफी तकलीफ में था तबसे कपल ने उसका चेहरा व्लॉग में छुपा रखा है.
नए व्लॉग में देखा गया कि अरमान मलिक उनकी दोनों वाइफ और बेटा चीकू बाहर डिनर करने गए थे.
इस व्लॉग में अरमान और उनकी पत्नियों ने मिलकर मंदीप के साथ एक प्रैंक किया. वो होटल में अपना फोन छोड़ आए जिसको उन लोगों ने छुपा दिया.
हालांकि मंदीप समझ जाता है कि कृतिका ने उनका फोन छुपाया है. इसके बाद फोन कृतिका अपने पर्स से ही निकालकर देती हैं.
इस व्लॉग में अरमान ने बताया कि उनका नया गाना आने वाला है जिसमें उनके साथ पहली पत्नी पायल मलिक नजर आने वाली हैं.
वहीं हाल ही में दोनों को सजने संवरने को लेकर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Next:
बीमार जैद को छोड़ सजने संवरने में बिजी हुईं Armaan Malik की दोनों बीवियां, हो गईं ट्रोल
Click To More..